जयपुर : भीषण आग को बुझाने में लगी 20 दमकलों की गाड़ियां, लाखों का माल जलकर हुआ राख

By: Ankur Sun, 01 Nov 2020 6:42:13

जयपुर : भीषण आग को बुझाने में लगी 20 दमकलों की गाड़ियां, लाखों का माल जलकर हुआ राख

राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में रविवार को धधकती लपटों के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस आग के पीछे का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा हैं। आकेड़ा डूंगर स्थित गोदाम में लगी आग में लाखों का माल जलकर राख हो गया। तेज लपटें हवा के साथ ही नजदीक ही बारदाने (जूट से बने बोरे) व एक अन्य गोदाम तक पहुंच गई। इससे आग ने भीषण रुप ले लिया। आसमान में काला धुंआ काफी ऊंचाई तक उठा और आसपास के इलाके में छा गया।

वहीं, आग की लपटें भभकती कर उठती रही। इससे वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश प्रसाद फुलवारी अपने दमकल विभाग की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया। इसमें करीब 20 दमकलें काम आई।

सीएफओ जगदीश प्रसाद फुलवारी के अनुसार सुबह करीब 10:30 बजे आकेड़ा डूंगर में आग लगने की सूचना मिली थी। यहां जिस गोदाम में आग लगी। वहां बड़े परिसर में ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक्स के उपकरण रखे थे। इसी के नजदीक बारदाने का गोदाम था। फुलवारी के मुताबिक जिनका गोदाम है। उनके मालिकों से संपर्क नहीं हो सका है। फिलहाल सामने आया है कि आग इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी।

जिसने तेजी से आसपास के दो अन्य गोदामों को भी चपेट में ले लिया। फुलवारी के मुताबिक आग में लाखों रुपए का सामान जला है। लेकिन कितनी मात्रा में जला है। इसकी जानकारी गोदाम मालिकों से संपर्क होने पर चलेगी कि यहां कितना स्टाॅक रखा था और अब कितना बचा है। पुलिस ने बताया कि आग लगने की पुख्ता वजह सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़े :

# सरकारी बैंक में लगी नौकरी तो युवक ने दे दी जान, सुसाइड नोट में बताई वजह

# ट्रेन पैसेंजर्स को लगेगा तगड़ा झटका, दोगुनी प्‍लेटफॉर्म टिकट और यूजर चार्ज वसूलने की तैयारी भारतीय रेलवे

# मानवता शर्मसार : मां-बेटी ने पहले गर्भवती महिला की करी हत्या फिर पेट फाड़ कर बच्चे को निकाला बाहर

# उत्तरप्रदेश : किन्नर बताकर दिया चोरी को अंजाम, बच्चे को दुआ देने के बहाने सोने की चेन ले उड़े

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com